मारपीट कर झपटमारी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,जेब में रखे नगदी 3500 रूपये लूट का मामला
गदा चैक सुपेला के पास दिया था घटना को अंजाम
सुपेला- दिनांक 02.09.2024 की शाम करीबन 05.30 बजे प्रार्थी निरंजन सिंह निवासी शांति नगर भिलाई द्वारा अपने भांजे के इन्द्रजीत सिंह के साथ आॅटो में सुपेला गये थे। देशी शराब भट्टी सुपेला के पास तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट कर इन्द्रजीत के जेब में रखे 3500 रूपये को बलपूर्वक झपटमारी कर छीनकर वहां से भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध छिन्तई करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही संदेही के तलाश में जुट गई तथा प्रार्थी के बताये हुलिया व मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही संजय साव(30), सुरेन्द्र यादव(31) एवं अनुप वासनिक(31) को पुछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकारते हुए प्रार्थी से लूटे गये रकम 3000 रूपये बरामद कराया। आरोपीगणों को आज दिनांक 03.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्र.आर. मनीष अग्निहोत्री, आर. अजीत सिंह, विवेक सिंह, कपिल चैधरी का विशेष योगदान रहा है।
अपराध क्रमांक 959/2024 धारा – 304(2), 115(2), 3(5) बीएनएस जप्ती – 3000 रूपये नगदी
आरोपी –
(1) संजय साव पिता स्व. किशोर साव उम्र 30 साल निवासी शनि मंदिर के पास इंदिरा नगर सुपेला,
(2) सुरेन्द्र यादव पिता स्व. अशोक यादव उम्र 31 सल निवासी दुर्गा मंच के पास इंदिरा नगर सुपेला।
(3) अनुप वासनिक पिता राहुल वासनिक उम्र 31 साल निवासी अम्बेडकर नगर सिन्हा होटल के पास वैशाली नगर जिला-दुर्ग।