![](https://thesamachaar.in/wp-content/uploads/2024/08/image_editor_output_image-369058428-1723015099401.jpg.webp)
दुर्ग, छत्तीसगढ़// घर में खराब हुई अलमारी को बनाना प्रार्थिया को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर दो अज्ञात आरोपियों ने आलमारी बनाने के बहाने अलमारी के लॉकर में रखे सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305 (ए), 331(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि कंवर नगर सिंधी कॉलोनी वार्ड नंबर 24 निवासी सविता तलरेजा के घर की अलमारी के लॉकर का दरवाजा एवं चाबी बनाने के लिए उसने दो लोगों को 27 जुलाई की सुबह घर पर बुलाया था। इसी दौरान उसके घर में माली आया जिसे चाय पानी देने के लिए वह घर के अंदर से चली गई थी। चाबी बनाने आए आरोपी अलमारी को मोड़कर बनाने लगे। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने अलमारी के लॉकर में रखे सोने का एक रानी हार, दो कंगन, 6 नग जेंट्स अंगूठी, एक भगवान का लॉकेट, 7 जोड़ी इयररिंग, एक नग ब्रेसलेट, दो नग नथनी, 2 कान की बालियां, 2 जोड़ी चांदी की पायल एवं नगदी रकम 1,08,000 रुपए की चोरी कर लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।