टीकमगढ़- महिला टीआई द्वारा युवक को थप्पड़ जड़ने के बाद गुस्साई भीड़ ने भी महिला टीआई को थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने 50 वर्षीय घूरका लोधी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं मृतक के परिजनों ने बड़ागांव खरगपुर स्टेट हाईवे पर दरगुवा गांव के पास सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाइश दे रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर महिला टीआई मेघा गुप्ता ने भीड़ में शामिल एक युवक को थप्पड़ मार दिया। फिर क्या था भीड़ में शामिल कई लोगों ने टीआई पर हाथ उठाया, जिससे माहौल गरमा गया। और अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।