छत्तीसगढ़दुर्ग

सहकारी संस्थाओं को मजबूत बनाने रखने के लिये राज्य सरकार हर संभव मदद करने तैयार…पढ़े पूरी खबर

दुर्ग जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार के 40 वां वार्षिक साधारण सभा

दुर्ग- दुर्ग जिला थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार के 40 वां वार्षिक साधारण सभा दिगम्बर जैन भवन में अध्यक्ष पूर्व पार्षद विनोद ताम्रकार की अध्यक्षता व ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, शहर विधायक गजेन्द्र यादव, प्रीतपाल बेलचंदन, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरूण मिश्रा, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के अतिथ्य में संपन्न हुआ। सभा में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एनके वर्मा द्वारा संस्था के गतिविधि व आय व्यय की जानकारी उपस्थित सदस्यों के समक्ष रखते हुए प्रस्ताव को सर्व सम्मति से पारित करने की अपेक्षा की। इस पर सभी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की।

सभा को संबोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि सबसे पुरानी इस संस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए शासन स्तर पर सहकारिता के क्षेत्र में योजनाएं बनी है जिससे सहकारी संस्थाओं एवम जनता को इसका सीधा लाभ होगा। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्रयास सहकारिता से समृद्धि की योजना से सफल होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से जो भी सहयोग होगा वह स्वयं शासन स्तर से इस संस्था को सहयोग दिलवाने का प्रयास करेंगे।

शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने अपने उद्बोधन में बिन सहकार नही उद्धार का नारा देकर कहा कि सहकरिता का क्षेत्र ही भाजपा के सिद्धांत पर आधारित है जो अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में दुर्ग जिला थोक उपभोक्ता भंडार जो कार्य कर रही है वह सराहनीय है। यह संस्था बिना किसी बाधा के कम संसाधन में आर्थिक कठनाइयों के बावजूद जनसेवा का जो कार्य कर रहा है इसके लिए संस्था के पदाधिकारी बधाई के पात्र हंै। उन्होंने कहा कि इस संस्था की वित्तीय व्यवस्था को ठीक करने सहकारिता के माध्यम से और भी अन्य आवश्यक वस्तु जनता तक सुचारु ढंग से पहुंचे इसके लिए वे सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से मिलकर चर्चा करेंगे और शासन की ओर से जितना भी मदद हो वह दुर्ग जिला थोक उपभोक्ता भंडार को वित्तीय संकट से उबारने का प्रयास करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए सहकारिता पुरुष प्रीतपाल बेलचंदन ने सहकारी संस्था को सुदृण बनाने अपना अनुभव साझा किए। भाजपा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरूण मिश्रा ने भी संबोधन में सहकारिता को आगे बढ़ाने शासन स्तर पर प्रयास होने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन शिवराज राउत ने किया। आभार प्रदर्शन संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद विनोद ताम्रकार ने किया। उक्त कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार, डा.शरद अग्रवाल, उपाध्यक्ष बंटी चौहान, विकास सेन, टीमक साहू, मुकेश पाण्डे, पूर्व पार्षद विष्णु साहू, शिव चंद्राकर, श्रीमती सरला चौहान, कु. मोनिका ताम्रकार, संस्था उपाध्यक्ष अनिता लोढ़ा, संचालकगण कामता चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, संस्था के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस के वर्मा सहित संस्था के कर्मचारी अधिकारी व प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button