प्रदेश महामंत्री जय प्रकाश यादव ने राज्यपाल रमेन डेका से मिलकर श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा,जीवन रक्षा,रोजगार एवं मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि हेतु ध्यानआकर्षण कराया
दुर्ग/भिलाई – छत्तीसगढ़ की यशस्वी महामहिम राज्यपाल रमेन डेका से सौजन्य भेंट कर भारतीय जनता मज़दूर ट्रेड यूनियन काउन्सिल छत्तीसगढ़ की प्रदेश टीम ने भारतीय जनता मज़दूर ट्रेड युनियन काउन्सिल छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री जय प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश में असंगठित मजदूरों की आबादी बड़ी संख्या में निवासरत है।
इन श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा, जीवन रक्षा, रोजगार एवं मूलभूत सुविधामों के अभाव से जूझना पड़ता है। अतः श्रमिको को सामाजिक सुखा, जीवन रहा, रोजगार एवं मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि हेतु ध्यानआकर्षण कराया है।
भाजपा दुर्ग साँसद विजय बघेल की गरिममयी उपस्थिति में विविध सामयिक विषयों पर सार्थक एवं सारगर्भित चर्चा की गई ।इस अवसर पर दुर्गेश चौधरी भाजपा किसान मोर्चा जिला कार्यालय प्रभारी गीतेश कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के साथी उपस्थित थे।