अपनी समस्याओं से मुझे अवगत कराना आपका हक़ – गजेंद्र यादव
दुर्ग – शहर विधायक गजेंद्र यादव जनता से मुलाकात करने डीपरापारा पहुँचे और उनकी समस्याओं को जाने। पैर से दिव्यांग रेखा यादव ने विधायक से नए ट्राईसिकल की मांग किये। वार्ड 39 के कक्षा 11 वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी सूर्या डोंगरे, बरखा सोनी एवं भुनेश्वर साहू ने विधायक गजेंद्र यादव को देख उनसे मिलने पहुँचे और अच्छा सा खेल मैदान की मांग किये।
विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की डीपरापारा की जनता से जय जोहार करने वार्ड पहुंचा। इस दौरान स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे बच्चों से मुलाकात कर उनसे पढ़ाई लिखाई की जानकारी लिया। अपने मोहल्ले में विधायक को देखकर वहां की जनता विधायक से अपनी बात कहने आये उन्होंने अपने साथ विधायक श्री यादव को मोहल्ले का भ्रमण कराकर सामुदायिक भवन की जरूरत बताये। वार्ड की महिलाओ ने बिजली पानी और सफाई की स्थिति विधायक को अवगत कराये।
विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की आपके बीच पहुंचकर आप मोहल्लेवासियों की समस्याओं को सुना। मैं ख़ुद को बेहद भाग्यशाली समझता हूँ कि आप सभी ने मुझे दुर्ग शहर की सेवा का मौक़ा दिया है, और अपनी समस्याओं से मुझे अवगत कराना आपका हक़ है। इसके निराकरण के लिए पूर्ण प्रयास करूँगा।