CM विष्णु देव साय ने किया सुनील सोनी के जीत का दावा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, ” आज झारखंड प्रदेश में पहले चरण का मतदान है और छत्तीसगढ़ में एक विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बन रही है और रायपुर पूर्व में भी जो हमारे(भाजपा) प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी हैं वो जीत रहे हैं.”
रायपुर दक्षिण सीट पर इनके बीच मुकाबला
रायपुर दक्षिण के चुनावी दंगल में BJP ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
जानिए सीट का पूरा डिटेल
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस उपचुनाव के लिए 2 लाख 71 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें एक लाख 33 हजार 800 पुरुष मतदाता, एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाता और 52 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं.
बीजेपी का गढ़ रही रायपुर दक्षिण सीट
रायपुर दक्षिण बीजेपी का अभेद किला रहा है। क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से आठ बार के विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के सांसद हैं। रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद भाजपा विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह सीट रिक्त है। इसी सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है.