खास ख़बर : पुरानी गंज मंडी में बाल गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में रहेगी बाबा खाटू श्याम के भजनों की धुम!
दुर्ग – प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल गणेश उत्सव समिति पुरानी गंज मंडी गंजपारा द्वार भगवान श्री गणेश की विशाल प्रतिमा विराजमान की गई है साथ ही साथ भगवान शंकर की झांकी एवं बच्चों के लिए झेलों का मेला विशेष आकर्षण हेतु लगाया गया है इसी कड़ी में विगत वर्ष के अनुसार ही इस वर्ष की बाल गणेश उत्सव समिति द्वारा हारे के सहारे बाबा श्याम प्रभु का भजन संध्या कार्यक्रम दिनांक 15 सितंबर दिन रविवार रात्रि 8 बजे से पुरानी गंज मंडी प्रांगण में रखा गया है जिसकी प्रस्तुति देने के लिए नागपुर से भजन गायिका सांची पुरोहित भाटापारा से भजन गायक पलाश शर्मा एवं नंदगांव से भजन गायक लिटिल मास्टर हार्दिक व्यास का आगमन हो रहा है बाल गणेश उत्सव समिति का या 23 वां वर्ष है इसके साथ ही साथ समिति द्वारा महाप्रसादी भंडारा का आयोजन एवं विशाल विसर्जन शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है समिति समस्त नगर वासियों को बाबा श्याम के भजन संध्या हेतु सादर आमंत्रित करती है समिति के आदित्य शर्मा एवं सौरभ पंड्या ने बताया कि श्री बाल गणेश उत्सव समिति विगत 23 वर्षों से आयोजन कर रही है और इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए इस वर्ष भी यह आयोजन बहुत भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है.