दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर के पुजारी से आए दिन गाली-गलौज के आरोपी का जुलूस निकाला स्मृति नगर पुलिस ने दूसरा भी गिरफ्तार, भाजपाईयों ने कल रात किया था चौकी का घेराव! पढ़े ख़बर
भिलाईनगर 13 नवंबर। कोहका स्थित दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में आए दिन मंदिर में गाली गलौज और पुजारी को धमकी देने के दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तारी किया गया। इसमें से एक आदतन आरोपी का स्मृति नगर पुलिस के द्वारा जुलूस निकाला गया।
आपको बता दें कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत के बाद भी स्मृति नगर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी। मंदिर समिति से जुड़े भाजपाइयों ने कल देर रात स्मृति नगर चौकी का घेराव कर दिया। वहीं धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्मृति नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोहका में दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर स्थित है। यहां श्रीराम पाण्डेय कई वर्षों से पुजारी है। मंदिर में सेवा के साथ-साथ पूजा पाठ करते आ रहे हैं। पिछले एक महीने से यहीं के रहने वाले रविंद्र राय और दिनेश राय पर आरोप है कि वे यहां बैठकर गाली गलौज करते रहते हैं। पुजारी ने उनके इस व्यवहार का विरोध किया तो वे लोग पुजारी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मंदिर समिति के लोगों के समझाने के बाद भी जब वे लोग नहीं माने तो मंदिर समिति से जुड़े भाजपाईयों ने सीसीटीवी फुटेज के साथ एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला, एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर और स्मृति नगर चौकी प्रभारी वंदिता से शिकायत करने पहुंचे।
शिकायत करने के बाद भी जब स्मृति नगर चौकी पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया तो मंगलवार शाम 15-20 भाजपाई और मंदिर समिति के लोग स्मृति नगर चौकी पहुंच गए। उन्होंने चौकी के अंदर धरना दे दिया। कई घंटे धरना देने और नारेबाजी करने के बाद दबाव में आकर चौकी प्रभारी ने पंडित श्रीराम पाण्डेय की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। स्मृतिनगर टीआई वंदिता ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिनेश के खिलाफ तीन से अधिक मामले हैं। जिस पर आरोपी दिनेश राय का मंदिर से लेकर पुजारी के मोहल्ले तक के क्षेत्र में उसका जुलूस निकाला गया। ताकि आरोपी के हश्र को आमजन देख सके।