दिल्ली की हवाएं हुई और प्रदूषित, AQI पहुंचा 500 के करीब, राष्ट्रिय राजधानी में सांस लेना हुआ मुश्किल !
हवा के लगातार खराब रहने के कारण दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI गुरुवार को 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली के कई इलाकों में सुबह 6 बजे AQI 500 के करीब पहुंच चूका है. यह गंभीर श्रेणी और उससे उपर जा रहा है.
नई दिल्ली – दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है. ठंड के साथ धुंध भी देखने को मिल रहा है. इनसब के बीच दिल्ली-एनसीआर में हवा प्रदूषित होती जा रही है. इस प्रदूषित हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. हवा के लगातार खराब रहने के कारण दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI गुरुवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली के कई इलाकों में सुबह 6 बजे AQI 500 के करीब पहुंच चूका है. यह गंभीर श्रेणी और उससे उपर जा रहा है. बुधवार शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 400 के पार था.
CPCB के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI का स्तर गंभीर दर्ज किया गया. वहीं, एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार को भी स्मॉग की चादर नजर आई. कई जगहों पर AQI 400 के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने 14 नवंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से हवा की रफ्तार थोड़ी बढ़ेगी जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
दिल्ली के ये इलाके ‘गंभीर श्रेणी’ में
दिल्ली के 14 इलाके जहां सुबह 6 बजे औसत AQI गंभीर+ श्रेणी में मापा गया. दिल्ली के आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नजफगढ़, लाजपत नगर, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, आर के पुरम, रोहिणी, विवेक विहार, वजीरपुर में AQI 450 से 500 के बीच रहा.
आनंद विहार-473, पटपड़गंज-472, अशोक विहार-471, जहांगीरपुरी-470 है. दिल्ली के जहांगीरपुरी का AQI 606 जो काफी खतरनाक है. इसके अलावा, पंजाबी बाग में 473, इंडिया गेट में 378, सरस्वती कॉलेज दिल्ली में 438 रहा.
गाड़ियां से फैल रहा सबसे ज्यादा प्रदूषण
वाहनों से निकलने वाला उत्सर्जन दिल्ली के प्रदूषण में सबसे बड़ा काम कर रहा. जिसकी अनुमानित हिस्सेदारी लगभग 13.3 प्रतिशत रही. गुरुवार को भी दिल्ली एनसीआर में धुंध रहने का अनुमान है और प्रदूषण से राहत नहीं मिलने वाली है. पूरे दिन हवा की गति शांत रहने की उम्मीद है. शुक्रवार से हवा की रफ्तार बढ़ने की संभावना है. अगले सप्ताह की शुरुआत तक न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरने की संभावना है और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है.