शनि जी की जयंती और हनुमान जी के मंगलवार पर रिसाली DPS चौक मंदिर पर श्रद्धालुओ का लगा ताता,15 हज़ार से अधिक लोगो ने किया प्रसाद ग्रहण !

दुर्ग – आज शनि जयंती के उपलक्ष्य में और मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में डीपीएस चौक में शनि भगवान और हनुमान जी के मंदिर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में हजारों की तादाद में श्रद्धालु आए और उन्होंने शनि भगवान और हनुमान जी के दर्शन किए।
भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने वालों का कहना था कि विगत कई सालों से यह आयोजन किया जा रहा है और आने वाले वर्षों में भी यह आयोजन जारी रहेगा। लगभग 15 हजार लोगों ने इस भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
क्षेत्रीय विधायक ललित चंद्राकर भी इस अवसर पर पहुंचे और उन्होंने भगवान के दर्शन किए और भंडारे में प्रसाद भी बांटा।
*भंडारे की विशेषता:*
– हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति
– लगभग 15 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
– विगत कई सालों से आयोजन जारी है
*क्षेत्रीय विधायक की उपस्थिति:*
– ललित चंद्राकर ने भगवान के दर्शन किए
– भंडारे में प्रसाद बांटा
– आयोजन की सराहना की