मेरठ। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने आज मेरठ के मंगलपांडे नगर में ‘द-सीजर्स फैमिली यूनिसेक्स सैलून/स्पा सेंटर’ पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। साथ ही टीम ने वहां से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं। दो संचालिका समेत 16 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें नौ महिलाएं शामिल हैं।
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दरअसल मामले का खुलासा, चार दिन पहले एक बैंककर्मी के द्वारा से एसएसपी करने पर हुई थी। उसके द्वारा बताया गया कि उसे हनीट्रैप में फंसाकर स्पा सेंटर पर बुलाया गया फिर वहां उनकी वीडियो बना ली गई। उन्हें वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था और पांच लाख रुपये वसूले गए। अब और रकम मांगी जा रही थी। इस पर एसएसपी ने जांच कराई गई जांच के बाद रविवार की शाम एएचटीयू टीम ने मेडिकल और नौचंदी पुलिस को साथ लेकर दबिश दी। इसमें दो संचालिका एल ब्लॉक निवासी आयशा खान और सरधना निवासी अहाना खान समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें नौ महिलाएं और सात पुरुष हैं।