मोखली-कोटरासरार के बीच पुलिया के किनारे बनेगी सर्विस रोड
राजनांदगांव- विकासखंड डोंगरगांव के ग्राम मोखली और कोटरासरार के बीच स्थित पुलिया के दोनों दिशाओं के एप्रोच कुछ दिनों पहले आई बाढ़ में बह गए। इसके बाद से कोटरासरार से कई गांवों का संपर्क टूट गया। ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गई। उन्हें जिला मुख्यालय आने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ रहा था। इस संबंध में ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाय और सेतु निगम के चक्कर काटे। नतीजा नहीं निकला। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव से गुहार लगाने पर उन्होंने पीडब्लूडी के अफसरों को निर्देशित किया कि फिलहाल ग्रामीणों के राहत के लिए सर्विस रोड का निर्माण करें।
अब ग्राम मोखली-कोटरासरार ब्रिज के क्षतिग्रस्त सर्विस रोड का पुनर्निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग करेगा। इसके पुनर्निर्माण में दुविधा की स्थिति उत्पन्न होने से ग्रामवासियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। सेतु निगम के द्वारा रोड के निर्माण का जिम्मा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग का होना बता रही थी, जबकि पीएमजीएसवाय द्वारा ब्रिज के सर्विस रोड निर्माण का जिम्मा ब्रिज कार्पोरेशन का होना बताया जा रहा था। दोनों विभागों के कार्यालयों के चक्कर काटकर स्थानीय ग्रामीण हैरान परेशान हो रहे थे। अंततः ग्रामवासियों ने पूर्व सांसद मधुसूदन के पास पहुंचकर अपनी समस्या से अवगत कराते हुए मदद की गुहार लगाई। पूर्व सांसद ने दोनों विभाग के अधिकारियों से समस्या के विषय में चर्चा की। उनकी व्यवहारिक दिक्कतों को जाना व समझा। इस विषय में कलेक्टर राजनांदगांव से चर्चा करके लोक निर्माण विभाग को उक्त सर्विस रोड बनाने के लिए सहमत किया गया। वर्तमान स्थिति में लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त सर्विस रोड निर्माण की तैयारी की जा रही है।
100 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया ग्राम मोखली से संबंधित एक अन्य प्रकरण में पूर्व सांसद को ग्राम मोखली में लगे 100 केवी के पुराने ट्रांसफार्मर के लंबे समय से खराब होने की खबर मिली थी। इस पर उन्होंने संज्ञान लेकर निराकरण के लिए प्रयास किया। पूर्व सांसद ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित निराकरण करते हुए तत्काल ग्राम मोखली में नया 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाया। जिसके परिणामतः ग्राम मोखली के किसान और घरेलू उपभोक्ता विद्युतविहीनता और लो-वोल्टेज की समस्या से निजात पा सके हैं।