*- विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाएगी आकर्षक प्रदर्शनी*
*- सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन, स्थानीय कलाकार देेंगे रंगारंग प्रस्तुति*
दुर्ग- राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले के पुरानी गंज मंडी गंजपारा दुर्ग में कल राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य समारोह में सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उक्त आयोजन में सांसद, दुर्ग शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विधायक सहित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं महापौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इनमें लोकसभा सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, साजा विधायक ईश्वर साहू, पाटन विधायक भूपेश बघेल, भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा भुनेश्वर यादव, महापौर नगर पालिका निगम दुर्ग धीरज बाकलीवाल, महापौर नगर पालिका निगम भिलाई नीरज पाल, महापौर नगर पालिका निगम रिसाली शशि सिन्हा, महापौर नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा निर्मल कोसरे शामिल हैं। राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियों द्वारा अपनी-अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इनमें जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, आयुष, सिंचाई, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, आदिवासी विकास विभाग, जिला सहकारिता एवं केन्द्रीय बैंक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, पंजीयन विभाग/हाउसिंग बोर्ड, सीएसपीडीसीएल/क्रेडा, जनसंपर्क विभाग, उद्योग विभाग, समाज कल्याण, नगरीय निकाय, हेमचंद यूनिवर्सिटी, जिला परिवहन, श्रम विभाग, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना शामिल हैं। राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। जिसमें सत्यदीप नृत्य दल द्वारा पंथी नृत्य, रेनू साहू द्वारा पंडवानी, रानी नंदिनी चौधरी एवं दल द्वारा कत्थक एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य तथा लीलाधर साहू एवं दल द्वारा संस्कृत लोकनाचा शामिल है। इसके आलावा गायिका किरण शर्मा भी अपनी विविध प्रस्तुति देंगी।