RAIPUR NEWS. रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए काउंटिंग जारी हैं, अब तक 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। 10वें राउंड की काउंटिंग में भी भाजपा प्रत्याशी को बढ़त मिली हुई है, अब तक भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 20,629 वोटों से आगे चल रहे हैं। BJP को 42,667 और कांग्रेस को 22038 वोट मिले हैं। 9वें राउंड की गिनती तक वे 17,912 मतों से आगे चल रहे थे।
रायपुर दक्षिण विधानसभा बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने चुनाव परिणाम के रुझान को लेकर कहा कि नतीजे हमारे के पक्ष में आ रहे हैं। फिरसे कमल खिलेगा, मोदी की गारंटी हर व्यक्ति तक पहुंचेंगी। वहीं घर में पूजा को लेकर कहा पूजा पद्धति विरासत में मिली है, हमें गर्व है, हम ईश्वर को मानने वाले लोग हैं।
कांग्रेस के जीत के दावों को लेकर कहा कि सबको अपनी बात रखने का अधिकार हैं, जीतने के बाद पहली प्राथमिकता को लेकर बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि पहली प्राथमिकता विकास होगी, बृजमोहन जी दिल्ली से पैसा लाएंगे हम राज्य के पैसे से क्षेत्र का विकास करेंगे।