छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेष

भिलाई-चरौदा निगम के दादर रोड में लगाया गया जनसमस्या निवारण पखवाडा॥ चरोदा बस्ती भाटापारा के साथ दादर वार्ड के नागरिकों ने लिया शिविर का लाभ ।

 

भिलाई – छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विभाग से प्राप्त निर्देश तथा जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में नगर निगम भिलाई-चरौदा द्वारा सोमवार दिनांक 05-08-2024 को दादर रोड चरौदा वार्ड क्रमांक-05 में जनसमस्या निवारण पखवाडा का आयोजन किया गया । इस तरह का निगम प्रशासन द्वारा आयोजित ये सातवां शिविर है। जिसमें वार्ड क्रमांक-05 दादर, वार्ड क्रमांक-21 चरौदा बस्ती, वार्ड क्रमांक-22 चरौदा भाटापारा के नागरिकों द्वारा अपनी मांग तथा शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये।

गौरतलब है कि महापौर परिषद सदस्य एवं पार्षद वार्ड क्रमांक-05 दादर श्री मनोज कुमार, वार्ड क्रमांक-21 चरौदा बस्ती के पार्षद श्री संजय यादव, वार्ड क्रमांक-22 चरौदा भाटापारा की पार्षद श्रीमती निशा राजेश यादव, वार्ड क्रमांक-23 के पार्षद श्री ठेनेन्द्र ठाकरे, वार्ड क्रमांक-24 के पार्षद श्री सत्य प्रकाश शर्मा शिविर में अपने वार्ड के नागरिकों के साथ शामिल हुए। इनके साथ पूर्व पार्षद श्री गिरजा शंकर बंछोर, श्री राजेश यादव भी शिविर में उपस्थित रहें।

शिविर के दौरान मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत चलित वाहन मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य परामर्श का लाभ भी नागरिकों को प्राप्त हो रहा है। साथ ही राजस्व से संबंधित मामलों का निराकरण करने क्षेत्र की पटवारी श्रीमती कुमुद ठाकुर एवं राजस्व निरीक्षक श्रीमती सुनीती निषाद मौके पर मौजूद रहे। आज शिविर में मांग 163और शिकायत के 22 आवेदन प्राप्त हुए इस प्रकार कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 185 रही। जबकि शिविर के दौरान निराकृत किये गये आवेदनो की संख्या 65 तथा शेष 120 आवेदनों पर शासन द्वारा तय किये गये मानदंडों के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है।

निगम कमिश्नर डी एस राजपूत, कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर, उप अभियंता मुकेश रात्रे, उप अभियंता विक्टर वर्मा, उप अभियंता मुकेश चन्द्राकर, सहायक राजस्व अधिकारी श्रीमती अरूणिमा दुबे ये सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

आजीविका मिशन काउंटर में यशवंत सिंह राजपूत, संपदा विभाग काउंटर में मनोज मैथिल, संपत्ति कर एवं राजस्व काउंटर में सहायक राजस्व निरीक्षक श्रृष्टि चंद्राकर,राजेन्द्र चंद्राकर,आधार काउंटर में श्री पवन सोनी, जन्म मृत्यु-विवाह काउंटर से अभिलाषा श्रीवास्तव-सहायक ग्रेड-03, राशन कार्ड काउंटर से ललित सिरमोर-सहायक राजस्व निरीक्षक एवं कविता यादव, आयुष्मान काउंटर में पुरानिक साहू-कंप्यूटर ऑपरेटर, लोक निर्माण विभाग काउंटर पर तोरण चंद्राकर समय पाल एवं सुखनंद यादव सहायक ग्रेड-03, जल कार्य काउंटर में श्री पुरेन्द्र वर्मा-सहायक ग्रेड-3, समाज कल्याण काउंटर में विकास चंद्र त्रिपाठी-लिपिक, नरसिंग सपहा-सहायक, प्रधान मंत्री आवास योजना काउंटर से मुकेश यादव सहायक ग्रेड-03, टिकेन्द्र शर्मा-सीएलटीसी, अंकित साहू- सीएलटीसी, सफाई विभाग काउंटर में श्री रवि वर्मा-स्वछता सुपरवाईजर इन सभी के द्वारा शिविर में अपना दायित्व का निर्वहन किया गया।

जन समस्या निवारण पखवाड़ा का अगला शिविर मंगलवार दिनांक 06-08-2024 को वार्ड क्रमांक-36 सिरसाकला में बाजार चौक के सांस्कृतिक मंच में आयोजित किया जायेगा।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button