सिंधु भवन में जनसमस्या निवारण शिविर का समापन आज
पखवाड़ा शिविर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं का गोदभराई कराया
दुर्ग- जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेशानुसार एवं आयुक्त लोकेश चन्द्रकर के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम द्वारा गुरुवार को सिंधू भवन वार्ड क्रमांक 24 में जन शिकायत एवं समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।महापौर धीरज बाकलीवाल ने शिविर में पहुँचकर लोगो की समस्याओं से रूबरू हुए।इस असवर पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,एमआईसी सदस्य संजय कोहले,पार्षद नरेश तेजवानी,पार्षद सत्यवती वर्मा,अमित देवांगन,मीना सिंह,पूर्व महापौर आर.एन वर्मा,कार्यपालन अधिकारी दिनेश नेताम,राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,उपअभियंता पंकज साहू आदि मौजूद रहे।जन शिकायत एवं समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया.उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के कुल 185 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 118 निराकृत और 65 लंबित हैं। आवेदनों सबसे अधिक सफाई के 64 लिए आवेदन प्राप्त हुए त्वरित निराकरण किया गया।शिविर में महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि अक्सर आमजन शासकीय कार्यालयों के चक्कर काटते हैं किंतु समय पर उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाता ऐसे लोगों को इस शिविर से निश्चित ही लाभ मिलेगा शीघ्र ही संबधित विभागों को शिविर में प्राप्त आवेदन व शिकायत पत्रों को निराकरण हेतु भेजा जाएगा।इस शिविर में समस्त विभागों के अधिकृत अधिकारी एवं कर्मचारी अपने स्टॉल में आवेदकों तथा शिकायतकर्ताओं के समस्याओं के समाधान में तत्परता से कार्य निष्पादन में जुटे रहे। बता दे कि 29 जुलाई से 08 अगस्त तक जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन शहर के 60 वार्डो में किया गया था।शिविर का आज सिंधु भवन में जनसमस्या निवारण शिविर का समापन किया गया,स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिविर में नागरिको का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां उपलब्ध कराई गई।इसी प्रकार महापौर धीरज बाकलीवाल,पूर्व महापौर आर एन पार्षद नरेश तेजवानी द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिविर स्टॉल में 3 गर्भवती माताओं का गोदभराई कराया गया गया।