
कांग्रेस में जारी अंतर्कलह और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान को लेकर बीजेपी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर तंज कसा है.
बीजेपी ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी अब अपने कार्यकर्ताओं को ही चमचा कह रही है.
वहीं कांग्रेस ने BJP कार्यालय को ‘नमक हराम’ भवन बताया है.
CG News: कांग्रेस में जारी अंतर्कलह और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान को लेकर बीजेपी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर तंज कसा है..बीजेपी ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी अब अपने कार्यकर्ताओं को ही चमचा कह रही है. वहीं कांग्रेस ने BJP कार्यालय को ‘नमक हराम’ भवन बताया है.
BJP ने पोस्टर शेयर कर कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी ने कांग्रेस की कलह पर पोस्ट शेयर कर तंज कसा है. BJP ने तंज कसते हुए कहा कि जब कोई पार्टी अपने कार्यकर्ताओं पर ही वार करने लगे तो समझ लेना चाहिए अंत करीब है. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत अपने ही कार्यकर्ताओं को चमचा कर रहे हैं इसका मतलब है पार्टी का अंत करीब है..पहले वो बयान सुन लेते हैं जिसक पर बीजेपी ने तंज कसा है.
कांग्रेस ने BJP कार्यालय को बताया ‘नमक हराम’ भवन
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के चमचा वाले बयान पर सियासत शुरू हो गई. बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस पर साधा निशाना था. कार्टून पोस्टर में राजीव भवन को ‘चमचा भवन’ बताया था. इसके बाद कांग्रेस ने अब बीजेपी कार्यालय को ‘नमक हराम’ भवन बताया है.
कांग्रेस की राजनीति का स्तर गिर चुका है – अरुण साव
वहीं कांग्रेस के पोस्टर पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किस नीचे तक जा सकती है. कांग्रेस की राजनीति का स्तर किस तरीके से गिर चुका है. बार-बार देश के सामने आया है. जनता कांग्रेस की नीच हरकतों को देख रही है. जनता कभी माफ नहीं करेगी.