देशभर में “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म चर्चा में बना हुआ है.
वर्ष 2002 में हुए गोधरा कांड की सत्य घटना पर आधारित यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमा घर में रिलीज हुई है.
फ़िल्म रिलीज होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस फिल्म की खूब तारीफ की है.
Chhattisgarh: देशभर में “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म चर्चा में बना हुआ है. वर्ष 2002 में हुए गोधरा कांड की सत्य घटना पर आधारित यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमा घर में रिलीज हुई है. फ़िल्म रिलीज होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस फिल्म की खूब तारीफ की है. जिसके बाद फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है. टैक्स फ्री की घोषणा खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया. अब इस फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत भी शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिल्म को बैन करने की बात कह रही है.
21 नवंबर को फिल्म देखने जाएंगे सीएम विष्णु देव साय
मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को राज्य सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. इसके साथ ही सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह इस फिल्म को जरूर देखें. इस बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल यानि 21 नवंबर को साबरमती फिल्म देखने सिनेमा घर जाएंगे. मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के साथीयों के साथ और लोगों के साथ साबरमती फिल्म देखेंगे. मुख्यमंत्री कल रायपुर में रात को साबरमती फिल्म देखेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ फिल्म की कास्ट रिद्धि डोगरा और प्रोड्यूसर एकता कपूर भी मौजूद रहेंगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस फिल्म को लेकर कहा है कि हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है. फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है.
कांग्रेस ने की फिल्म बैन करने की मांग
वही इस फिल्म को लेकर प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने फिल्म को बैन करने की बात कही है. साथ ही कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सरकार के टैक्स फ्री करने के निर्णय को गलत करार दिया है. विकास उपाध्याय ने कहा है कि साबरमती फ़िल्म धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली मूवी है.
डिप्टी सीएम ने लोगों से की फिल्म देखने की अपील
कांग्रेस नेता के फ़िल्म बैन करने की मांग के बीच डिप्टी सीएम अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के लोगों से अपील की है कि वे इस फिल्म को जरूर देखें. डिप्टी सीएम ने कहा एक सच्ची घटना जिसे छुपाने का, अलग तरह से पेश करने का प्रयास किया गया था, उसकी सच्चाई जनता के सामने आए इसलिए मूवी बनाई गई है. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि साबरमती फिल्म देखने जाए. वही आज राजधानी रायपुर में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सपरिवार साबरमती फिल्म देखा. सांसद के साथ रायपुर दक्षिण से भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी और भाजपा विधायक मोतीलाल साहू भी मौजूद थे. फिल्म देखने के बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल बोले फिल्म बहुत अच्छी है सत्य पर आधारित फिल्म है, मुझे झूठ को छुपाया गया था उसको फिल्म के माध्यम से सामने लाया गया है आज मैंने फिल्म देखकर लोगों को प्रेरित किया है इस फिल्म को देखने के लिए. साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा है, उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हम चाहते हैं कि जनता जाने की देश की आजादी के बाद 75 सालों में कांग्रेस ने कितने सच को छुपाया है और जनता को कितना बरगलाया है. द साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म को लेकर छत्तीसगढ़ में भले ही सियासत गरमा गई हो, लेकिन इस फिल्म को लेकर लोगों का रिस्पांस अच्छा है बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म को देखने सिनेमा घरों में पहुंच रहे हैं