छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेषरायपुर

ऑनलाइन ऐप के जरिये खिला रहे थे साट्टा,पुलिस ने 9 युवको को सागर से दबोचा, 7 भिलाई से! पढ़े खबर

खातों में मौजूद 60 लाख रुपए सीज.दुबई से ऑपरेट हो रहा था सट्टा कारोबार.

रायपुर – ऐप के जरिए सैकड़ों ऑनलाइन गेम्स में सट्टा खिलाने वाले 9 आरोपी सागर में पकड़े गए। मोतीनगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के खातों में जमा करीब 60 लाख रुपए भी सीज कर लिए हैं। हालांकि मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से 3-4 लैपटॉप, 15 मोबाइल व 25 फर्जी सिमकार्ड जब्त किए गए हैं। यह पूरा अवैध कारोबार दुबई से ऑपरेट होना बताया जा रहा है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में 7 छत्तीसगढ़ के भिलाई के और 2 युवक स्थानीय हैं। आरोपियों के ठिकानों पर शराब व हुक्का जैसी नशे की सामग्री भी जब्त की गई है। जांच के बाद फर्जी खातों और रकम की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।

भेजी गई लिंक के जरिए आरोपियों तक पहुंची पुलिस-

जानकारी के अनुसार मोतीनगर पुलिस ने जब एक युवक को किसी अन्य मामले में पकड़ा और उसका मोबाइल चैक किया तो मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा के लिए मशहूर महादेव व लोटलएप की लिंक मिली। जब पुलिस ने पूछताछ की तो शहर में चल रहे ऑनलाइन सट्टा के अवैध गोरखधंधे की जानकारी पुलिस को मिल गई। लिंक के आधार पर पुलिस ने मोतीनगर क्षेत्र व शनिचरी दो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी और 9 आरोपियों को दबोच लिया।

150 से 200 प्रकार के ऑनलाइन गेम्स में सट्टा की बुकिंग-

पुलिस ने मोतीनगर क्षेत्र में जब एक ठिकाने पर दबिश दी तो एक आरोपी से शनिचरी स्थित दूसरे ठिकाने की जानकारी मिल गई। आनन-फानन में पुलिस ने शनिचरी में पुलिस चौकी के पास स्थित एक मकान में दबिश दी तो वहां आधा दर्जन आरोपी मिले, जो एप के माध्यम से 150 से 200 प्रकार के ऑनलाइन गेम्स में सट्टा की बुकिंग लेते थे और लिंक वॉट्स-एप पर सर्कुलेट करते थे। मौके से पुलिस को मोबाइल, लैपटॉप व फर्जी सिम के अलावा सट्टा के लेनदेन के कागजात, बीयर की बॉटल व हुक्का जैसा नशे का सामान भी मिला है।

वॉट्स-एप पर सर्कुलेट हो रही थी लिंक और पुलिस को भनक नहीं-

गोपालगंज थाना क्षेत्र के शनिचरी में पुलिस चौकी के पास आरोपी बेखौफ कैसे शहर के युवकों को ऑनलाइन सट्टा के जाल में फंसा रहे थे और युवाओं को लूट रहे थे, इसका खुलासा मोतीनगर पुलिस की कार्रवाई से हुआ है। शनिचरी पुलिस चौकी से चंद कदम दूर पकड़े गए सटोरियों के कारण गोपालगंज पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर में चारों तरफ वॉट्स-एप पर सट्टा की लिंक सर्कुलेट हो रही थी और पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी।

कुछ आरोपियों को ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, मोतीनगर व शनिचरी के ठिकानों पर दबिश दी गई तो आरोपियों के पास से कई इलेक्ट्रानिक उपकरण, फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। गिरफ्त में आए आरोपियों में कुछ आरोपी छत्तीसगढ़ के हैं। आरोपियों के पास से कैश के रूप में मात्र 500-600 रुपए मिले हैं, लेकिन उनके खातों में 50-60 लाख रुपए हैं, खातों को सीज कराया गया है।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button