दुर्ग पुलिसछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

दुर्ग बोरसी में युवा युवक की जान लेने वाले 5 नाबालिक सहित 13 आरोपियों के झुंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! पढ़े ख़बर

दुर्ग – धारदार चाकू से वार कर पांच नाबालिक सहित 13 आरोपियों ने एक युवक की हत्या कर दी थी, जिसकी शिकायत प्रार्थी वेदराम बंदे (निवासी खेलू किराना दुकान के पास वार्ड नंबर-50 बोरसी) ने थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 12 अगस्त 2024 की रात को करीब 11:10 बजे इसका भतीजा मृतक शुभन बंदे पिता स्व० रविन्द्र बदे, उम्र-19 वर्ष, रेल्वें फाटक बोरसीभांठा रोड किनारे खड़ा था जहां आरोपीगण अमन भट्ट व ओम ठाकुर के साथ वाद विवाद होने पर अमन भट्ठ व ओम ठाकुर ने अपने दोस्त रवि यादव एवं ओमप्रकाश देवांगन उर्फ पप्पी, मूरली यादव, रितेन्द्र यादव उर्फ दादू, हरिश मुगरी, दिनेश यादव, साहील यादव को जाकर बताया और रविश यादव उर्फ रवि के द्वारा सभी दोस्तों के साथ शुभम बंदे की हत्या करने की योजना बनाकर चाकू व बास का डंडा लेकर रेल्वें फाटक बोरसीभांठा के पास पहुंचकर शुभम बंदे के साथ एक राय होकर मारपीट किये जिससे शुभम बंदे को गंभीर चोटें आने पर ईलाज हेतु बी०एम० शॉह अस्पताल सुपेला भिलाई लेकर गये जहां मृत्यु हो गई।

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की गई, जो आरोपी रविश यादव उर्फ रवि से घटना के संबंध में पुछताछ कर प्रकरण के अन्य 07 आरोपियों एवं 05 विधि से संघर्षरत बालकों की पहचान कर अभिरक्षा में लेकर समक्ष गवाहन मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो सभी ने अपराध घटित करना स्वीकार किये एवं आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालकों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से बलवा कारित करते हुये मृतक की हत्या करने से आरोपीयों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button