कवर्धाछत्तीसगढ़

वन विभाग के टीम पर हमला करने वाले गिरफ्तार, रेत खनन माफिया के 17 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कवर्धा- दिनांक 22 -23 की दरमियानी रात कुकदूर थाना क्षेत्र के डालामौहा गांव के कुदुर झोरी नाला में अवैघ रेत उत्खनन की सूचना पर वन विकास निगम की टीम अवैध उत्खनन रोकने गई हुई थी। नाले के पास लोगों के उग्र होने से वन विकास निगम की टीम वापस आ रही थी तब कामठी में डाला महुआ और पंडरीखार के लोगो द्वारा हमला कर दिया जिससे वन विकास निगम की अधिकारी गणेश चंद्रवंशी एवं अनिल कुर्रे को काफी चोट आई थी। जिनकी रिपोर्ट पर थाना कुकदूर में अपराध पंजीकृत किया गया था। मामले के नामजद आरोपी कमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ में डालमहुआ और पंडरीखार के 17 लोगों का अपराध में सनलिप्त होना पाया गया है। सभी के घरों में रेड कर सभी 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दो नाबालिक भी शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम…

1/कमलेश पिता पंचराम श्याम उम्र 20 साल, 2/दशस्थ कुमार धुर्वे पिता सुखऊराम धुर्वे उम्र 18 साल, 3 / भगवान सिंह पिता केजऊ राम टेकाम उम्र 20 साल, 4./बल्लू उर्फ ऐहरू पिता भोभा राम कोसरिया उम्र 24 साल, 5/संतराम पिता बंचन मार्को उम्र 28 साल, 6/केजू बैगा उर्फ तुलसी राम पिता रतिराम धुर्वे उम्र 31 साल, 7/मुखीराम पिता बिगारी धुर्वे उम्र 24 साल, 8/परसू उर्फ परमेश्वर पिता देतराम धुर्वे उम्र 22 साल, 9 /सरवनं पिता भुवन सिंह परस्ते उम्र 18 साल, 10/शिवलाल पिता घुरऊ टेकाम उम्र 21 साल, 11/टिड्डू राम पिता समारू धुर्वे उम्र 38 साल सभी साकिनान डालामौहा थाना कुकदुर, 12/राजेश कुमार पिता भंवर सिंह ओटी उम्र 23 साल साकिन परसेलखार थाना कुकदुर, 13/सालिकराम पिता रामचंद धुर्वे उम्र 45 साल, 14 / पंचूराम पिता प्रभू ‘तिलगाम उम्र 33 साल, 15/आशिक पिता सुशील धुर्वे उम्र 19 साल साकिनान पंडरीखार थाना पण्डरिया।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button