कांकेरछत्तीसगढ़

अब जमीन की रजिस्ट्री कराना हुआ और भी आसान : मुख़्यमंत्री साय

कांकेर- सुशासन तिहार के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आकस्मिक निरीक्षण के अंतर्गत आज कांकेर विकासखण्ड के ग्राम मांदरी हेलीकॉप्टर से पहुंचे, जहां पर उन्होंने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस दौरान उन्हांने महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में फीडबैक लिया। साथ ही जमीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया के सरलीकरण के बारे में बताया। ग्राम मांदरी के जनचौपाल में मुख्यमंत्री ने विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनओं के तहत सामग्री, नवनिर्मित आवास की चाबी, सहायक उपकरण आदि वितरित किए।

मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि सुशासन तिहार के तहत आज यह 27वां जिले का दौरा है, जहां योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू होने प्रदेश सरकार आपके गांव आई है। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत चयनित क्लस्टर ग्राम पंचायतों में समाधान शिविरों में प्राप्त आवेदनों पर निराकरण की कार्यवाही की समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री साय ने महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों से जानकारी ली। इस पर ग्राम मांदरी की इतवारी बाई ने बताया, महतारी वंदन के पैसे से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के सुरक्षित भविष्य के लिए खाता खुलवाया। अन्य घरेलू खर्चों के लिए भी महतारी वंदन योजना से मिली राशि का उपयोग वह करती हैं। एक अन्य हितग्राही महिला ने बताया कि महतारी वंदन योजना के चलते उनकी दैनिक जरूरतें पूरी हो जाती हैं और किसी से कुछ मांगने की जरूरत ही नहीं पड़ती।

इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से मुख्यमंत्री साय ने फीड बैक लिया। उन्होंने बताया कि जिन पात्र ग्रामीणों के नाम शामिल नहीं है, ऐसे छूटे हुए नामों को आवास प्लस प्लस में जोड़ा जा रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि सबके पास खुद का पक्का आवास उपलब्ध हों।

अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र से ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी राहत –

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि ग्राम स्तर पर सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार करते हुए ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र भी शुरू किए गए हैं। इसके तहत हर ब्लॉक के 10-10 पंचायतों में सेवा शुरू की गई है। ग्रामीणों को अब हर छोटे मोटे काम के लिए ब्लॉक मुख्यालय अथवा बैंक नहीं जाना पड़ेगा। इसी तरह जमीन की खरीदी-बिक्री के लिए रजिस्ट्री की प्रक्रिया को प्रदेश सरकार द्वारा सुगम एवं सरलीकृत किया गया है, जिससे लोगों को भटकना न पड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पटवारी, सचिव, शिक्षक के बारे में पूछा, जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि सभी नियमित रूप से सेवाएं दे रहे हैं। अपने उद्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांकेर जिले की सुक्सी (सूखी मछली) बहुत स्वादिष्ट होती है। यहां के विधायक नेताम समय-समय पर सुक्सी का स्वाद चखाते हैं।

ग्रामीणों को दी 3.90 करोड़ रूपए के कार्यों की सौगात –

इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर कुल 03 करोड़ 90 लाख रूपए के चार कार्यों की सौगात दी। उन्होंने मांदरी के हाईस्कूल अहाता निर्माण हेतु 20 लाख की घोषणा की। इसके अलावा मांदरी आंगनबाड़ी केंद्र भवन में बाउंड्रीवाल के लिए 5 लाख की स्वीकृति, साल्हेभाट मुख्यमार्ग से 600 मीटर सीसी सड़क निर्माण हेतु 15 लाख की स्वीकृति तथा झूरानाला से खेतों में सिंचाई के लिए नहर सुधार कार्य हेतु 3.50 करोड़ की स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री साय द्वारा किसानों को कृषि आदान सामग्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मनरेगा जॉब कार्ड तथा नवनिर्मित आवास की सांकेतिक चाबी, समाज कल्याण विभाग की ओर से सहायक उपकरण वितरित किए गए। इसके अलावा जिला प्रशासन की विशेष पहल ‘मावा मोदोल’ की नवीन पुस्तक ‘नई दिशा’ का निःशुल्क वितरण उपस्थित विद्यार्थियों को किया।

इस अवसर पर कांकेर विधायक आशाराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी, राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉं. बसवराजू एस, बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, डीआईजी कांकेर अमित तुकाराम कांबले, कांकेर कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, एसएसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला सहित अन्य अधिकारीगण व काफी संख्या ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!