दुर्ग – कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल दुर्ग के शिशु रोग विभाग में राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह मनाया गया। जिसके अंतर्गत विगत दिनों शिशु रोग विभाग द्वारा अस्पताल के टीकाकरण स्टाफ एवं एनआरसी स्टाफ एसएनसीयू स्टाफ, मितानिन और गार्ड की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिशु रोग विभाग प्रमुख डॉ. आर.के. मल्होत्रा, डीईआईसी इंचार्ज शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मित प्रसाद, एसएनसीयू इंचार्ज शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. वाय किरण द्वारा न्यू बोर्न केयर के अंतर्गत नवजात शिशु की देखभाल, स्तनपान, टीकाकरण, एंटीबायोटिक का उपयोग, नवजात शिशु में जन्मजात विकार विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय दुर्ग में 18 बेड एसएनसीयू है, जिसमें हर महीना करीब 170 बच्चे भर्ती होते हैं। जिला चिकित्सालय में प्रति माह लगभग 700 डिलीवरी होती है। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर हेमंत साहू के द्वारा बच्चों में होने वाले रोग एवं निदान के बारे में सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सभी इंचार्ज सिस्टर्स के साथ ममता शर्मा, मंजू नागरे, उषा गुप्ता एवं अनीता वर्मा उपस्थित थीं।