दुर्ग- दुर्ग जिले के गौवंशीय, भैंसवंशीय पशुओं में खुरहा-चपका का सघन टीकाकरण अभियान 15 अगस्त से 30 सितम्बर 2024 तक संपूर्ण ग्रामों के पशुओं को शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कार्य किया जाना है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु 14 अगस्त 2024 को दुर्ग लोकसभा के सांसद श्री विजय बघेल एवं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले के मोबाईल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में जिले के पशु चिकित्सक एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी उपस्थित थे। खुरहा-चपका का सघन टीकाकरण अभियान के संबंध में डॉ. एस.पी. सिंह उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायंे द्वारा बतलाया गया कि जिले के समस्त गौवंशीय, भैंसवंशीय पशुओं को शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कार्य किया जाना है। इस हेतु पशुओं को टीकाकरण पूर्व कृमिनाशक दवा वितरण कर जिले के समस्त चिकित्सालयों एवं पशु औषधालयों मैदानी अमलों को टीकाद्रव्य पर्याप्त मात्रा में उपलब्घ कराया गया है। साथ ही उक्त टीकाकरण को कोल्डचैन मेंटेन करने के निर्देश दिये गये हैं। सांसद बघेल द्वारा निर्देश दिये गये कि ग्रामों में पशु पालकों में जागरूकता लाए तथा टीकाकरण कार्य के पूर्व ग्राम में मुनियादी कराए। साथ ही पशुपालन विभाग के योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें जिससे आम नागरिकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें।