श्रावण माह के तीसरे सोमावर को मन्दिर पहुंच कर विधायक ललित चंद्राकर ने किया रुद्राभिषेक
दुर्ग – श्रावण माह के तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत गोल्डन चौक ग्राम धनोरा स्थति अष्ट कोनेश्वर मंदिर पहुंच कर विधायक ललित चंद्राकर ने भगवान शिव जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की कुशलता की कामना की और सभी को श्रावण मास की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विधायक ललित चंद्राकर ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया पंडित द्वारा विधायक को भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया सबसे पहले भगवान को जल और दूध से अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई इसके बाद मंत्रोचार के साथ रुद्राभिषेक पूजन किया गया इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा की प्रदेश जनता एवं क्षेत्रवासियों की खुशहाली, सामान्य वृष्टि,किसानों की अच्छी फ़सल, रोग -दोष से मुक्ति के लिए प्रार्थना किए*। जहा सबसे पहले भगवान शंकर का दूध, दही,शहद, धी,से अभिषेक किया गया इसके बाद फूल, बेलपत्र,आदि से भगवान शिव का दिव्य श्रृंगार किया गया इसके बाद आरती की गई । ऋतु पुष्पों से भगवान शिव शंकर का श्रृंगार किया भोले नाथ के जय करो से मन्दिर परिसर गूंज उठा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा , महामंत्री सोनू राजपूत, जिला मंत्री रोहित साहू, खान सर, चेतन साहू, मिश्रा सर, पंकज सर,पार्षद सतीष चंद्राकर, लक्ष्मी नारायण साहू, हुबलाल चंद्राकर, नरेन्द्र साहू, रुपेश पारख,फलेंद्र राजपूत, बृजमोहन साहू, सोहन रिगरी, हरीश यादव,शुभम वर्मा,प्रवीण यदु, करण सेन, भूपेन्द्र साहू, घनश्याम चंद्राकर, ओपी चंद्राकर,चिंटू सिन्हा, चेतन साहू,केशव महिपाल,पूनमचंद सपहा, सुमंत साहू, तुलुराम साहू,लता सोनवानी ,विमला कावड़े, दानेश्वरी देशमुख, ममता चंद्राकर, संगीता रजक, सीतल व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।