छत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपी

विधायक ललित चंद्राकर ने नवमी कक्षा के छात्राओं को किया साईकिल वितरण,बच्चों के चेहरे में दिखी खुशी!

  • दाऊ स्व.प्यारे लाल बेलचंदन शा. हायर सेकेंडरी स्कूल तिंरगा में 24 व स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निकुम में 53 बच्चों को सायकल वितरण किया

दुर्ग – प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा शिक्षा को आगे बढ़ाने , साथ ही साथ प्रदेश की कन्याओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए सरस्वती साइकिल योजना के तहत स्कूलों में छात्राओं को साइकिल का वितरण करवा रहे है । इसी क्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के द्वारा 27 अगस्त मंगलवार को सरस्वती सायकल योजना के तहत दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निकुम , दाऊ. कुर्मी. स्व . प्यारे लाल बेलचंदन शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिरगा में नवमी कक्षा के छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ विधिवत् पूजा अर्चना के साथ किया गया मुख्य अतिथि का शाला परिवार की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया
स्वागत भाषण में संस्था प्रमुख प्रिंसिपल . ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के संबंध में बच्चो व पलको को जानकारी प्रदान की। संस्था में दूर — दराज गांवों की बालिकाएं अध्ययन करने आती है उन्हें अब स्कूल आने – जाने में सहूलियत होगी। अब उन्हें स्कूल आने -जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। इससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
*बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि राज्य शासन की महती योजना अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण से बालिकाएं अब अधिकआत्मविश्वास,आत्मनिर्भरता,उत्साह के साथ स्कूल आना जाना कर सकेगी। बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्ना सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान किए।

साथ ही एक पेड़ मां के नाम आभियान के तहत पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन पूर्व जनपद सद्स्य भूपेन्द्र बेलचंदन सरपंच मुक्ति सुधाकर अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू महामंत्री पुराण देशमुख शाला विकास समिति अध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी विधायक प्रतिनिधी ढालसिंह भैया लाल साहू विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश,मनोज निर्मलकर मुन्ना देशमुख, यादवेंद्र संकुल समन्वयक संजय चंद्राकर प्राचार्य डी एल बंजारे, हेमंत देखमुख,पुष्कर देशमुख, एकता सांग, डी एस,देशमुख तृप्ति देशमुख,शोभना देवांगन, उषा चन्द्रवंसी, सुधाकर,माधो पंचराम देशमुख शाला विकास समिति अध्यक्ष युवराज देशमुख टिकेशवरी दिल्लीवार देवसिंग ठाकुर, विनय ठाकुर, धनश्याम देशमुख,राधेश डहरिया, पोषण देशमुख एमन देशमुख, लोकनाथ, आलोक देशमुख सन्तोष बेलचन्दन शिव देशमुख प्राचार्य पुष्पा रामटेके , राजेश्वर देशमुख,जीवन लाल ठाकुर संकुल समन्वयक संजय चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुए।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button