दुर्ग

आदिवासी गोवारी समाज के परिचय सम्मेलन में जुटे विवाह योग्य युवक-युवती

दुर्ग – आदिवासी गोवारी समाज संगठन छत्तीसगढ़ द्वारा सिविल लाईन कसारीडीह स्थित श्री साई बाबा मंदिर में आयोजित विवाह योग्य युवक व युवती परिचय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से सामाजिकजन जुटे। सम्मेलन का समाज के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने युवक-युवती परिचय सम्मेलन की आवश्यकता को समाज हित में जरुरी बताते हुए आयोजन की सराहना की,तत्पश्चात विवाह योग्य युवक-युवतियों ने मंच पर आकर बारी-बारी से अपना परिचय दिया। सम्मेलन में उच्च शिक्षित व नौकरी पेशा युवक-युवतियों ने भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

आदिवासी गोवारी समाज संगठन छत्तीसगढ़ के संगठन मंत्री मुरलीधर राऊत ने बताया कि सामाजिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजन का मुख्य उद्देश्य विवाह योग्य युवक-युवतियों को अच्छा जीवनसाथी चयन में सहयोग करना है। परिचय सम्मेलन से समाज के लोग एक स्थान पर एकत्रित होते है, जहां परिजनों को अपने पुत्र-पुत्रियों के लिए बेहतर रिश्ता ढुंढने में आसानी होती है। यह सम्मेलन अपने उद्देश्यों में सफल रहा। सम्मेेलन में आदिवासी गोवारी समाज संगठन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष रुपेन्द्र रोहट, सहसचिव टेनेन्द्र ठाकरे,संगठन मंत्री मुरलीधर राऊत, युवराज राऊत, कमल नेवारे, प्रशांत राऊत,अन्य पदाधिकारियों के अलावा मध्यप्रदेश,गोंदिया महाराष्ट्र से सामाजिक युवक-युवती व उनके अभिभावक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button