छत्तीसगढ़दुर्ग

मनोज को मोची पेटी और औजार मिलने से काम करने में होगी आसानी

दुर्ग – ग्राम करेली के मनोज कुमार को शासन की स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत मोची कार्य के लिए आवश्यक मोची पेटी और उपयुक्त औजार प्रदान किया गया। यह पहल न केवल उन्हें रोजगार से जोड़ने का माध्यम बनी है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी एक नई दिशा मिली। मनोज कुमार लंबे समय से पारंपरिक मोची कार्य कर, अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे, लेकिन आधुनिक औजारों और सुविधाओं की कमी के कारण उनका काम सीमित रह गया था। हाल ही में जनपद पंचायत धमधा के ग्राम दानीकोकड़ी में आयोजित समाधान शिविर में हितग्राही को रविदास चर्म शिल्प योजना के तहत मोची पेटी एवं औजार का वितरण किया गया, जिसमें चमड़ा काटने, सिलाई, पॉलिशिंग और मरम्मत के लिए सभी आवश्यक औजार शामिल हैं। इसके अलावा उन्हें एक पोर्टेबल मोची पेटी भी दी गई है, जिससे वे अपने काम को आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं। इस अवसर पर मनोज कुमार ने कहा सरकार ने जो मदद दी है, उससे मेरा काम अब आसान हो गया है। पहले जो काम आधे दिन में होता था, अब कुछ ही घंटों में निपट जाएगा। अब आमदनी भी बढ़ जाएगी।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!