छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपीरायपुर
कांतिलाल बोथरा बने छत्तीसगढ राईस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष..

दुर्ग। दुर्ग के प्रतिष्ठित राईस मिलर व भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ सिपाही कांतिलाल बोथरा ‘ कांतू भाई ‘ को ” छत्तीसगढ राईस मिल एसोसिएशन ” में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली है । वे साढ़े तीन दशक से भाजपा की राजनीति से जुड़े है । भाजयुमो दुर्ग जिला अध्यक्ष , शहर भाजपा अध्यक्ष, जिला भाजपा महामंत्री, विभिन्न चुनावों में विधान सभा चुनाव प्रभारी / समन्वयक, कोष प्रभारी जैसे जिम्मेदारी निभाते चले आ रहें है। उनके निष्ठा का ही प्रमाण है उन्हें भाजपाई नेतृत्व वाले प्रदेश सरकार के समय छत्तीसगढ राईस मिल एसोसिएशन ने अपना अध्यक्ष चुना है। बताया गया है आज बिलासपुर में एसोसिएशन की बैठक हुई जिसमें श्री बोथरा नया अध्यक्ष चुना गया।