दुर्ग – कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी के मार्गदर्शन में मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से युवोदय वॉलंटियर सदस्यों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन विगत दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अर्चना चौहान आरसीएच नोडल एवं यामिनी लहरे के द्वारा इस कार्यशाला में मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में गर्भावस्था के दौरान आहार गर्भवती महिलाओं के लिए पोषणयुक्त आहार की जानकारी दी गई। प्रसव पश्चात देखभाल प्रसव के बाद महिलाओं और नवजात शिशु की देखभाल के तरीके बताये गये। हाईरिस्क गर्भावस्था एवं खतरे के लक्षण जोखिमपूर्ण गर्भावस्था की पहचान और उससे बचाव एनीमिया की रोकथाम और उपचार के उपाय बताये। परिवार नियोजन परामर्श परिवार नियोजन से जुड़ी जानकारी और जागरूकता। टीकाकरण नवजात और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की महत्ता। स्तनपान नवजात के लिए स्तनपान का महत्व और सही तरीके। नवजात शिशु की देखभाल एवं खतरे के लक्षण नवजात शिशु की स्वास्थ्य देखभाल और संभावित जोखिम। मासिक धर्म स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए मासिक धर्म स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी दी गई।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवोदय वॉलंटियर्स को मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में ज्ञान प्रदान करना और उन्हें सक्षम बनाना है ताकि वे समुदाय में जागरूकता फैलाने और इन कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में योगदान दे सकें। इस आयोजन में मुख्य रूप से युवोदय जिला समन्वयक शशांक शर्मा, सनसाइन हायर सेकेंडरी स्कूल एवं आदर्श कन्या विद्यालय से टीचर एवं छात्राएं एवं अलग . अलग महाविद्यालय के युवोदय बालिका स्वयंसेवकों की टीम उपस्थित रही।