भिलाईखेल

छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी शतरंज चैंपियनशिप में अंडर 9 में विराट, स्वरा अंडर 13 में प्रभमन, राशि बने राज्य चैंपियन

– भव्यम,अनिरुधी,विवान, तारिणी उपविजेता

– ये सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे

भिलाई- छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ,जिला शतरंज संघ दुर्ग एवम अग्रसेन जन कल्याण समिति तथा अग्रसेन महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 4 अगस्त तक भिलाई सेक्टर 6 के श्री अग्रसेन भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी शतरंज चैंपियनशिप के अंडर 9 एवम अंडर 13 का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथी संदीप निरंकारी एवम कार्यक्रम के अध्यक्ष अग्रसेन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मनीष पारख, अनिल अग्रवाल,राकेश तिवारी, सुरेश केजरीवाल, प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी, प्रदेश शतरंज संघ की उपाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी किरण अग्रवाल उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी चेस चैंपियनशिप के अंडर 9 एवम अंडर 13 के बॉयज एवम गर्ल्स वर्ग में कुल 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। अंडर 9 के बॉयज वर्ग में प्रथम स्थान विराट अय्यर /6.5अंक भिलाई / द्वितीय स्थान भव्यम झावर /6अंक, रायपुर / अंडर 9 के गर्ल्स वर्ग में प्रथम स्थान स्वरा बोरखड़े /6 अंक,रायगढ़/ द्वितीय स्थान अनिरुधि अनंत/ 5 अंक,रायगढ़ / तथा अंडर 13 बॉयज वर्ग में प्रथम स्थान प्रभमन सिंग मल्होत्रा /6 .5 अंक,कोरबा / द्वितीय स्थान विवान रॉय /6 अंक, रायपुर/ तथा अंडर 13 गर्ल्स वर्ग में प्रथम स्थान राशि /5.5 अंक,राजनांदगांव / द्वितीय स्थान तारिणी जीविका/5 अंक दुर्ग / ने प्राप्त कर विजेता, उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। ये सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। समस्त अतिथियों ने ट्रॉफी मोमेंटो एवम तथा भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेंडल देकर सम्मानित किया ।

इंटरनेशनल आर्बिटर राकी देवांगन प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर थे। इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी डिप्टी चीफ आर्बिटर थे। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष प्रदीप दास, सह सचिव विकास शर्मा,रमेश अग्रवाल, इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगडे, कैंडिडेट मास्टर विनोद शर्मा की उपस्थिति तथा आयोजन में, चित्रांश अग्रवाल, दिव्यांशु उपाध्याय ,अनिल शर्मा, भावना जायसवाल, संदीप पटले, ललित वर्मा,अजय साहू सहित अन्य लोगो का योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन जिला शतरंज संघ दुर्ग के सचिव तुलसी सोनी एवं आभार प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button