ब्रेकिंगछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्गदुर्ग-भिलाई विशेषभिलाई

भिलाई में अज्ञात शरारती तत्व ने भगवान हनुमानजी की मूर्ति पर लगाया गोबर: मामला हुआ दर्ज

भिलाई – 15 अगस्त की रात कुछ शरारती तत्वों द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल परिसर स्थित मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति पर गोबर लगा कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया । ऐसे अज्ञात लोगों के खिलाफ भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू एवं संघ के पदाधिकारियों ने सेक्टर 3 भट्टी थाना पहुँचकर अज्ञात तत्वों के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज करवाया गया और जल्द से जल्द जाँचकर ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की माँग की। उन्होंने कहा कि इस घटना से संयंत्र कर्मियों में अत्यधिक आक्रोश है एवं संयंत्र के अंदर शान्ति भंग होने जैसी स्थिति निर्मित होने की संभावना है। यथाशीघ्र उचित धाराओं के तहत एफ़आइआर दर्ज कर, ऐसे तत्वों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये ताकि भविष्य में ऐसा कोई भी तत्व हिन्दुओं के धार्मिक भावनाओं को भड़काने का कार्य न कर सके। विभिन्न धाराओं में एफ़आइआर दर्ज कर थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करेंगे ।

थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने वालों में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू , उपाध्यक्ष डिल्ली राव, विनोद उपाध्याय, मृगेंद्र कुमार, संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप कुमार पाल, हरीशंकर चतुर्वेदी, भूपेन्द्र बंजारे, गौरव कुमार, सचिव ए.वेंकट रमैया, पूरन लाल साहू, संजय कुमार साकुरे, घनशयाम साहू, संतोष जगन्नाथ नाले, अप्पल स्वामी, अनिल कुमार सिंह, संदीप कुमार पाण्डेय एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

भट्टी थाना टीम ने धारा 298 – भारतीय न्याय संहिता के तहत 16/08/2024 की दोपहर मामला दर्ज कर दोषी व्यक्ति की खोज में जुट गई है।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button