छत्तीसगढ़रायपुर

गणेश उत्सव पर स्क्रैप से बनी गणपति प्रतिमा, रेलवे की यूनिक पहल – Scrap Ganesh Unique Idol

रायपुर- शुभकर्ता दुखहर्ता भगवान गणेश की पूजा को लेकर उत्सव का दौर शुरू होने वाला है. पूरे देश में गणेश फेस्टिवल की तैयारियां अंतिम चरण में है. हर रुप में भगवान गणेश की प्रतिमाओं को तैयार किया जा रहा है. रायपुर में रेलवे विभाग ने अनोखी पहल की है. यहां लोहे के स्क्रैप से भगवान गणेश की मूर्ति बनाई जा रही है. प्रतिमा बनकर तैयार है.

लोहे के स्क्रैप वाले गणेश: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक अनोखी गणेश प्रतिमा तैयार की जा रही है. इस प्रतिमा का निर्माण रेल के खराब हो चुके पार्ट्स, जिसे स्क्रैप या कबाड़ कहा जाता है. उससे किया जा रहा है. रेलवे विभाग के वर्कर औक तकनीशियन कह रहे हैं कि यहां भगवान गणेश की प्रतिमा गणेश चतुर्थी के पहले तैयार हो जाएगी.

लोहे से भगवान गणेश की विशालकाय प्रतिमा तैयार: इस विशालकाय भगवान गणेश जी की प्रतिमा का निर्माण डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित रेलवे वैगन रिपेयरिंग वर्कशॉप में किया जा रहा है. यह मूर्ति रेल विभाग के सीनियर टेक्नीशियन अशोक देवांगन की देखरेख में रेलवे के वर्कर तैयार कर रहे हैं. इनके साथ प्रशिक्षु अप्रेन्टिस इस विशालकाय प्रतिमा को बनाने का काम कर रहे हैं. रेल के स्क्रैप के पार्ट्स जैसे नट बोल्ट और अन्य लोहे के सामान से भगवान गणेश जी की मूर्ति को तैयार किया जा रहा है.

“इस विशालकाय प्रतिमा का निर्माण कार्य लगभग एक महीने पहले शुरू किया गया था. इसमें 11 हजार लॉकिंग प्लेट, नट बोल्ट, वासर और रेलवे के विभिन्न स्क्रैप मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 10 से 12 फीट होगी और इसका निर्माण 6 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इस तरह की मूर्ति तैयार करना थोड़ा चुनौती पूर्ण होता है, क्योंकि अलग अलग पार्ट्स को जोड़कर उसे आकृति देना आसान नहीं होता है”: अशोक देवांगन, सीनियर टेक्नीशियन, भारतीय रेलवे

भगवान गणेश की इस अनोखी प्रतिमा की चर्चा हर ओर हो रही है. पंडाल में जब यह मूर्ति स्थापित होगी तो दूर दूर से लोग इसके दर्शन के लिए पहुंचेंगे.

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button