जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे दुर्ग महापौर,किए आमजनों से भेंट मुलाकात
-जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में 66 आवेदनों का मौके पर हुआ त्वरित निराकरण
दुर्ग- नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत मंगलवार को 5 वार्डो के लिए एक साथ जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ आयुक्त लोकेश चन्द्राकर वार्ड क्र.38 में आयोजित शिविर में पहुंचे। शिविर में समस्या व शिकायत लेकर आए हुए नागरिकों से भेंट मुलाकात की। उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही हितग्राहियों से समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।शिविर की व्यवस्थाओं को देखा तथा जन समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया।महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ संजय कोहले,दीपक साहू,पार्षद सुश्री नीता जैन,श्रद्धा सोनी, प्रकाश जोशी,पूर्व पार्षद फतेह सिंह भाटिया,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,उपअभियंता हरिशंकर साहू, राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, जनसम्पर्क अधिकारी थानसिंह यादव,उप अभियंता विनोद मांझी,बाजार अधिकारी ईश्वर वर्मा,अभ्युदय मिश्रा मौजूद रहें।जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 36,37,38,39 एवं 40 में किया गया। जिसमें मांग एवं समस्या पर आधारित 103 आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर 66 आवेदनों का निराकरण किया एवं शेष 37 आवेदनों को विभागीय अधिकारियों को सौंपा गया। शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी और निराकरण की पहल की। लोगो के द्वारा मूलभूत सुविधाओं के विस्तार स्वनिधि,कब्जा हटाने, सड़क, बिजली, सड़क व नाली की मरम्मत,नल कनेक्शन समेत राशन कार्ड समेत अन्य आवेदन शामिल रहे।शिविर निरीक्षण के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल ने लोगों की समस्या सुनी और मौजूद अधिकारियों को जल्द निराकरण करने निर्देश दिए.नल कनेक्शन की मांगों के भी आवेदन प्राप्त हुए,जन समस्या निवारण शिविर में लोगों ने अपने वार्ड विकास की दृष्टि से जहां लाइट, बिजली पोल,सड़क, नाली, जैसी मांगे रखी,जिसे शिविर में पहुँचकर वर्षों पुराना अवैध कब्जा कर सड़क बाधित करते हुए एवं नाली के ऊपर पार्किंग की शिकायत भी की गई।