देश-दुनिया

हाल-बेहाल: छठ पूजा के चलते ट्रेनों में बेतहासा भीड़: यात्रियों को खड़े-खड़े और शौचालयों में बैठकर करनी पड़ रही है यात्रा ।

डेस्क – दीपावली का पर्व मनाने के बाद लोगों का वापस लौटना शुरू हो गया है। साथ ही बिहार का महापर्व छठ पूजा 7 नवंबर को है। ऐसे में बीना रेलवे स्टेशन से होकर बिहार की और जाने वाली सभी ट्रेनों के जनरल कोच, स्लीपर कोच सहित ट्रेनों के शौचालयों में भी यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है। कई यात्रियों को तत्काल में भी रिजर्वेशन नहीं मिल रहे हैं।

छठ पूजा के चलते बीना रेलवे जंक्शन से निकलने वाली वाली कुशीनगर एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, अहमदाबाद-गोरखपुर सहित अन्य ट्रेनों में छठ पूजा के कारण जनरल डिब्बों में जगह नहीं है। यात्री स्लीपर कोच का सहारा ले रहे हैं। साथ ही ट्रेन में जगह नहीं मिलने से कई यात्री ट्रेनों के शौचालयों में भी बैठकर सफर करने को मजबूर हैं। इन ट्रेनों के जनरल और स्लीपर के दरवाजों पर लोग हैंडल पकड़कर कर लटक कर यात्रा करते हुए देखे गए।

महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण भारत के राज्यों से होकर वाया बीना से होकर बिहार, उत्तरप्रदेश जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ है। बिहार जा रहे यात्री सोमेश सिंह ने बताया कि वह छठ पूजा के लिए अपने गांव जा रहा है। तीन महीने पहले स्पीपर का टिकट लिया था, जो अब तक कंफर्म नहीं हुआ है जिसके कारण बड़ी मुश्किल से कोच में चढ़ पाया हूं और खड़े-खड़े यात्रा कर रहा हूं।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button