डिप्टी सीएम अरूण साव का भांजा का रानीदहरा जलप्रपात में डूबने से मौत
छत्तीसगढ़- के कबीरधाम जिले अंतर्गत बोड़ला थाना क्षेत्र के रानीदहरा जलप्रपात में बीते रविवार को प्रमुख राजनेता और डिप्टी सीएम अरूण साव का भांजा नदी में नहाते समय बह गया। यह घटना शाम साढ़े 5 बजे की घटना है। इस दौरान उनकी तलाश में प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। जिसके बाद घंटो कड़ी मेहनत के बाद शव बरामद किया गया हैं।
जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को प्रमुख राजनेता और डिप्टी सीएम अरूण साव का भांजा मृतक तुषार साहू उम्र 21 अपने दोस्तों के साथ चिल्फी- सरोदा दादर से लौटकर रानीदहरा घूमने गया था। मृतक युवक बेमेतरा का निवासी था। साथ ही भाजपा में पदाधिकारी था। इस बीच दोस्तों के साथ पिकनिक के दौरान तुषार लापता हो गया। यह घटना शाम साढ़े 5 बजे की घटना है। घटना की जानकारी उसके दोस्तों ने डिप्टी सीएम अरूण साव को दी। जिसके बाद उनकी तलाश में प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया। वहीं जलप्रपात में पानी ज्यादा होने और लगातार बारिश के कारण टीम रेस्क्यू नहीं कर पा रही थी।
इस दौरान आज सोमवार की सुबह 7 बजे शव को जलप्रपात से बरामद कर बाहर निकाला गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ दुर्ग की टीम को बुलाई गई थी। वहीं शव को पीएम के लिए बोड़ला के सरकारी अस्पताल में भेजा जा रहा है। इस मामले में बोड़ला थाना पुलिस जांच कर रही है।