दुर्ग- नगर पालिक निगम दुर्ग के आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि नगर निगम द्वारा सभी प्रकार के करों की वसूली नगर निगम के राजस्व विभाग के कर्मचारी राजस्व उपनिरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक के द्वारा की जा रही है।आये दिन यह बात सामने आ रही है कि अभी स्पैरो सॉफ्टेक के पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा अभी भी घरों में जाकर टैक्स की वसूली राशि मांगने की शिकायत सामने आ रही है।अतः नगर निगम द्वारा सूचित किया जाता है समस्त करदाताओं से अनुरोध है की स्पैरो साप्टेक कंपनी का ठेका 31 मार्च 2024 को समाप्त हो चुकी है एवं उनके पुराने टैक्स कलेक्टर के द्वारा टैक्स वसूली करने पर तुरंत उनसे पूछताछ करें एवं उनके विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाये। किसी भी प्रकार टैक्स का भुगतान ना करें, अगर करदाताओं के द्वारा स्पैरो के पूर्व कर्मचारियो को टैक्स की राशि का भुगतान किया जाता है तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। करदाता स्वयं नगर निगम में आकर टैक्स जमा कर सकते है।उस वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षक को भुगतान कर तुरंत रशीद प्राप्त कर सकते है।यह सूचना जनहित में समस्त कर दाताओं को जारी की जा रही है।संबधित सहायक राजस्व निरीक्षकों की सूची एवं वार्ड क्रमांक एवं मोबाइल नंबर जारी किया जा रहा है,कृपया इन्ही सहायक राजस्व निरीक्षक को टैक्स का भुगतान कर रसीद प्राप्त कर लेवे।