दुर्ग

भाजपा की तिरंगा पदयात्रा में सांसद सरोज पांडेय,विजय बघेल शामिल हुए…आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने किया अपील.

 

 

दुर्ग / देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के द्वारा आजादी के 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया है इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय एवं प्रदेश इकाई के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम आयोजन करने का आह्वान किया है इसी कड़ी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुर्ग शहर विधानसभा के कसारीडीह बोरसी मंडल के सिविल लाइन में स्थित साईं मंदिर से तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया गया.

आयोजन में प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय,लोकसभा सांसद विजय बघेल,भाजपा प्रदेश मंत्री उषा टावरी,भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर,जिला महामंत्री ललित चंद्राकर,वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर,बोरसी मंडल भाजपा अध्यक्ष सतीश समर्थ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे आयोजित पदयात्रा के दौरान आप जनमानस को तिरंगा का भी वितरण किया गया.

 

सर्वविदित है कि भारतीय जनता पार्टी आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन कर रही है इसी कार्यक्रम में दुर्ग शहर विधानसभा में आने वाले चारों मंडलों में पदयात्रा का आयोजन किया गया आज अंतिम दिन बोरसी मंडल से पदयात्रा का आयोजन किया गया तथा लगातार आप जनमानस को दुकानदारों को तिरंगा का भी वितरण किया जा रहा है.

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के आहवान पर आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम सभी को तिरंगा को अपने घरों पर लगाना चाहिए साथ ही साथ पूरा हिंदुस्तान तिरंगामय लगे इसका भी प्रयास हम सभी को मिलकर करना चाहिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा जो आह्वान किया गया निश्चित तौर पर हम सभी की एकता को बढ़ावा मिलेगा मैं सभी से निवेदन करती हूं की आप सभी अपने घरों की छत पर दुकानों पर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम यूट्यूब की डीपी पर तिरंगा लगाएं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई!!

 

इस अवसर पर लोकसभा सांसद विजय बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हर व्यक्ति एक सपना था कि पूरा हिंदुस्तान तिरंगा में हो और यह सपना इस बार जरूर पूरा होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर मैं हर हिंदुस्तानियों से आह्वान करता हूं कि अपने घरों की छत पर दुकानों पर गाड़ियों पर और सोशल मीडिया में तिरंगे का इस्तेमाल करें साथ ही साथ असक्षम और जरूरतमंद लोगों को तिरंगे की उपलब्धता हो सके उसका भी प्रयास करें।

भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि देश हमारा तिरंगा हमारा और इस तिरंगे की शान और बड़े इसके लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आजादी के 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया और इस दायित्व को पूर्ण करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रयासरत है और हमें विश्वास है कि हम हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाते हुए हर घर तिरंगा देखेंगे..

 

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!