कांग्रेसछत्तीसगढ़बीजेपीरायपुर

CG Panchayat Chunav: रायपुर जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत, BJP के हाथ लगी निराशा

बीजेपी ने विधानसभा, लोकसभा, फिर नगरीय निकाय में अपनी वापसी कर ली है.

लेकिन पंचायत चुनाव का प्रथम चरण भाजपा के लिए ठीक नहीं बीत रहा है.

रायपुर जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस को 7 सीटें मिली.

वहीं बीजेपी को सिर्फ 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा.

CG Panchayat Chunav: बीजेपी ने विधानसभा, लोकसभा, फिर नगरीय निकाय में अपनी वापसी कर ली है. लेकिन पंचायत चुनाव का प्रथम चरण भाजपा के लिए ठीक नहीं बीत रहा है. रायपुर जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस को 7 सीटें मिली. वहीं बीजेपी को सिर्फ 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा.

अभनपुर में कांग्रेस को मिली 3 सीटें

रायपुर जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली. बता दें कि अभनपुर जिला पंचायत में 3 कांग्रेस और 1 बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की जीत हुई है.

  1. पूजा लेकमणि कौशले (कांग्रेस)
  2. अन्नू तारक (निर्दलीय)
  3. चंद्रकला ध्रुव (भाजपा)
  4.  यशवंत धनेंद्र साहू (कांग्रेस)

आरंग में कांग्रेस 4 तो BJP को 1 सीट पर मिली जीत

वहीं आरंग जिला पंचायत चुनाव में 4 कांग्रेस और 1 बीजेपी समर्थित प्रत्याशी को जीत मिली. ऐसे में रायपुर जिला पंचायत चुनाव की बात करें तो, कांग्रेस को बड़ी जीत मिली वहीं बीजेपी के हाथ निराशा लगी है.

  1. भीनू सूजित घिदौडे ( कांग्रेस)
  2. सविता हेमंत कश्यप (कांग्रेस)
  3. वतन अंगनाथ चंद्राकर  (कांग्रेस)
  4. तारिणी चंद्राकर (कांग्रेस)
  5. गुरु सौरभ साहेब (भाजपा)

सरगुजा में सभी 2 प्रत्याशी हारे

उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग ने बीजेपी को विधानसभा में पूरी 14 सीट दे दीं. लोकसभा और नगरीय निकाय में भी बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा. लेकिन अब जब प्रथम चरण में पंचायत चुनाव के नतीजे आए. तो ग्रामीण इलाके में बीजेपी के विधायक और मंत्री के असल काम काज का परिणाम दिखने लगा है. बात करें जशपुर जिले में हुए जिला पंचायत चुनाव के परिणाम की. तो प्रथम चरण के तीन जिला पंचायत क्षेत्र से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.

दूसरे चरण का चुनाव कल

20 फरवरी को पंचायत चुनाव के दूसरा चरण का मतदान होगा. इसमें 43 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों वोटिंग होगी. जिसके तहत जिला पंचायत व जनपद सदस्य, सरपंच व पंच का चुनाव होगा. इसके लिए आज मतदान केन्द्रों में पोलिंग पार्टी रवाना की गई है.

 

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!