CG ब्रेकिंग: स्वतंत्रता दिवस से पहले नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी, लाखों कैश के साथ हथियारों का जखीरा बरामद
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जवानों की कार्रवाई से माओवादी संगठन बैकफुट पर हैं. इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस से पहले जवानों को एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है.
छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. स्वतंत्रता दिवस पहले पूरे प्रदेश सुरक्षा एजेंसिया चाक चौबंद है. नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर लगाम लगाने के लिए सीआरपीएफ ने गरियाबंद और धमतरी के सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त कार्रवाई की.
इस संयुक्त सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान उड़ीसा स्टेट कमेटी के धमतरी, गरियाबंद, नुआपाड़ा डिवीजन के माओवादियों के जरिए डंप की गई कई अवैध सामग्री बरामद की है. इस कार्रवाई के दौरान विस्फोटक हथियारों के साथ लाखों रुपये कैश बरामद हुआ है.
जमीन के अंदर से बरामद हुआ 38 लाख कैश
इसी दौरान धमतरी के जंगलों में सुरक्षा बलों को सर्चिंग अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली, जब मौके से नक्सलियों के सामानों के जखीरे के साथ 38 लाख रुपये नगद राशि भी जब्त की गई. 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले जवानों को नक्सलियों के खिलाफ इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.
इस स्पेशल सर्च ऑपरेशन के लिए गरियाबंद और धमतरी पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ के जवान बीते 10 अगस्त को रवाना हुए थे. सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों को धमतरी गरियाबंद के सीमा पर छोटे गोबरा और पेंड्रा के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों की संदिग्ध चीजें और कैश बरामद हुआ.
इसको जमीन में कई फीट गहरा गड्ढा खोदकर झाड़ियां से मिट्टी ढक कर माओवादियों ने सामान को डंप किया था. जिससे इसके बारे सुरक्षा बलों को पता न चले. जवानों की इस सफलता ने नक्सलियों की गतिविधियों पर करारा प्रहार किया है.
जवानों ने बरामद की ये चीजें
इस सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान अलग-अलग स्थानों पर स्टील के डिब्बों के अंदर नोट के बंडल, टिफिन आईईडी और आईईडी बनाने से संबंधित सामग्री बरामद की गई. इसके अलावा मौके से 13 नग डेटोनेटर, एक बंडल फ्यूज वायर, इलेक्ट्रिक वायर, माओवादी वर्दी, काला कपड़ा बारूद और अन्य सामग्री भी बरामद की गई. इन हथियारों से नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. हालांकि जवानों ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया.
दो थानों में मामला दर्ज
इस संबंध में थाना मैनपुर में धारा 308 बीएनएस धारा 17, 20, 21, 40 और थाना मेचका में धारा 109, 191 (2), 191 (3), 190 बीएनएस 25, 27, आर्म्स एक्ट 4, 5 के तहत मुकदमा पजीकृत किया गया है. पुलिस इस अपराधिक मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी है.