CBSE 12वीं बोर्ड रिजल्ट: लड़कियों ने मारी बाजी, टॉप 5 में से 4 छात्राएं !
मंगलवार को CBSE ने 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किए. प्रगति अग्रवाल ने 98.5 फीसदी अंक लाकर ओवरऑल टॉप किया है. 12वीं बोर्ड परीक्षा में 37 हजार 911 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया. इसमें 13 हजार 344 छात्र और 12 हजार 713 छात्राओं को सफलता मिली.

CG News: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board Of Secondary Education) ने मंगलवार को 12वीं बोर्ड (12th Board) का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. टॉप 5 में से 4 छात्राएं हैं और 1 छात्र है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 31,911 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इनमें से 31,711 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में हिस्सा लिया. 16 हजार 696 लड़के और 15 हजार 015 लड़कियां शामिल थीं.
प्रगति अग्रवाल ने किया टॉप
छत्तीसगढ़ में प्रगति अग्रवाल ने पूरे राज्य में टॉप किया. उन्हे 98.5 अंक मिले. काव्य अग्रवाल को 98.25 प्रतिशत अंक, आर्ची पटेल को 98 फीसदी अंक, इशिका अग्रवाल को 97.50 परसेंट अंक, आद्या अग्रवाल को 97.25 प्रतिशत अंक और पूर्वी पारख को 97 फीसदी अंक मिले हैं. वहीं छात्रों की बात करें तो कबीर नगर के आदित्य प्रकाश गिरी को 92.89 फीसदी अंक, रायपुर के सिद्धार्थ शर्मा को 92.4 फीसदी अंक मिले और भिलाई के अधिमय सोनी ने 91.8 प्रतिशत अंक हासिल किए. महासमुंद के चंद्रकांत साहू और चंद्रहास साहू को 90 फीसदी से ज्यादा अंक मिले. दोनों जुड़वां भाई हैं. दोनों ने कड़ी मेहनत की और सफलता की नई इबारत लिखी.
26 हजार से ज्यादा बच्चों ने पास की परीक्षा
12वीं बोर्ड परीक्षा में 37 हजार 911 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया. इसमें 13 हजार 344 छात्र और 12 हजार 713 छात्राओं को सफलता मिली. दोनों को मिलाकर 26 हजार 057 बच्चे पास हुए. लड़कों के पास होने प्रतिशत 79.92 फीसदी और लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 84.67 फीसदी रहा. छत्तीसगढ़ के ओवरऑल रिजल्ट की बात करें तो 82.17 फीसदी रहा.