कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर की बलात्कार व हत्या की विरोध में कैंडल मार्च
दुर्ग – पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में आज दुर्ग महिला मोर्चा द्वारा भाजपा कार्यालय से लेकर पटेल चौक तक अत्यंत दुख और आक्रोश के साथ कैंडल मार्च रैली निकालकर पटेल चौक में 2 मिनट का शोक मनाया गया। इस कैंडल मार्च रैली के संबंध में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी जी ने बताया कि हम हाल ही में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए क्रूरता बलात्कार और हत्या की घटना पर आपका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं यह घिनौना कृत्य पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा की गंभीर स्थिति को उजागर करता है और हम पश्चिम बंगाल प्रशासन से तत्काल व सामूहिक कार्यवाही की मांग करते है इसी घटना के प्रतीक स्वरूप महिला मोर्चा के द्वारा 16 अगस्त 2024 की संध्या को दुर्ग जिला कार्यालय से मोन कैंडल मार्च का आयोजन करेगा जो पटेल चौक तक किया गया। आगे उन्होंने कहा कि यह मार्च न केवल पीड़िता के प्रति एकजुटता का प्रतीक हैं ।बल्कि कोलकाता राज्य की सरकार की महिलाओं की सुरक्षा सम्मान सुनिश्चित करने में विफलता के खिलाफ एक प्रदर्शन भी है। जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री स्वयं एक महिला होते हुए भी इस तरह महिलाओ के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं हम जल्द से जल्द इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।