खास खबरछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष
BREAKING: भिलाई में बोर से आ रहा खौलता पानी
भिलाई : वार्ड-38 शहीद वीर नारायण वार्ड पॉवर हाउस के लवली पैलेस होटल के समीप प्रेमा देवी शर्मा के घर में इस वक्त हड़कंप मचा हुआ है। भिलाई में इस घर के बोर से खौलता पानी निकलने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी पहुंच रहे हैं। कौतुहल का विषय बना हुआ है।
बारिश के मौसम में भी इतना गर्म पानी निकलने के चलते परिवार के लोग हैरान हैं। वहीं आसपास के लोग भी इसे देखने पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि, पानी इतना गर्म रहता है उसमें चावल भी पक जाए। प्रेमा देवी ने बताया कि 28 साल पहले ये बोर कराया गया था। इतने सालों तक इसमें कभी गर्म पानी नहीं आया, लेकिन पिछले 15 दिनों से इसमें खौलता हुआ पानी निकल रहा है।