बालोद- छत्तीसगढ़ के बालोद में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, वरिष्ठ आदिवासी नेता और डौंडीलोहारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे देवलाल ठाकुर के फार्म हाउस में खून से लथपथ एक बुजुर्ग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. बुजुर्ग की उम्र 50 साल बताई जा रही है. किसी धारदार हथियार से बुजर्ग पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारा गया है.
प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर का कोटेरा से खरखरा मार्ग के रास्ते पर फार्म हाउस है. मृतक कोटेरा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पूरी घटना डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के कोटेरा गांव की है. जांच में फॉरेंसिक और डौंडीलोहारा पुलिस की टीमें मिलकर काम कर रही हैं.