BIG BREAKING: लोकसभा चुनाव से पहले दुर्ग के सबसे बड़े व्यापारी और भाजपा नेता के घर IT का छापा, 3 ठिकाने पर टीम की जांच जारी, विधानसभा चुनाव में दुर्ग से थे दावेदार! पढ़े खबर
रायपुर की आईटी टीम ने पुलगांव रोड के महेश कॉलोनी में स्थित भाजपा नेता और बिल्डरों के दफ्तर पर छापा मारा है।
दुर्ग –दुर्ग से इस वक्त एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले के सबसे बड़े बिल्डर और भाजपा नेता के घर आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने छापा मारा है। रायपुर की आईटी टीम ने पुलगांव रोड के महेश कॉलोनी में स्थित नेता और बिल्डर के दफ्तर पर दस्तावेजों की जांच कर रही है।
इनकम टैक्स चोरी का है मामला-
अधिकारियों ने भाजपा नेता चतुर्भुज राठी की अमर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कार्यालय को सील कर दिया है। जिस कार्यालय में आईटी के अधकारियों ने दबिश दी है, वहां भाजपा नेता चतुर्भुज राठी की अमर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, AIL-DRA और TAR CARPET Pvt Ltd ks के कार्यालय संचालित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन तीन अलग-अलग कंपनियों के जरिए राठी ने बड़ी मात्रा में इनकम टैक्स की चोरी की है। ये चोरी कितने की है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।आईटी के अधिकारी ने पूरे कार्यालय को सील कर दिया है।
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में हुए थे शामिल
विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले ही चतुर्भुज राठी भाजपा में प्रवेश किए थे। चतुर्भुज राठी दुर्ग जिले के बड़े व्यापारी है। बता दें की, विधानसभा चुनाव के दौरान चतुर्भुज राठी पैसों के दम पर टिकट की दावेदारी कर रहे थे। चुनाव के दौरान बीजेपी नेता राठी ने टिकट की दावेदारी का जमकर प्रचार-प्रसार किया था और शहर में बैनर-पोस्टर भी लगाए थे। कुछ भाजपा नेताओं ने इसका विरोध भी किया था। पर, पार्टी ने चतुर्भुज राठी को दावेदारी ना देकर गजेंद्र यादव को मैदान में उतारा था।