रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोयला लेवी मामले में आरोपी सूर्यकांत तिवारी से मुलाकात करने जेल पहुंचने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि सब कुछ बहुत स्पष्ट है. भारतीय जनता पार्टी तो शुरू से ही कह रहे हैं कि सांच को आंच नहीं. कांग्रेस की सरकार में सिंडिकेट का जन्म हुआ था. जब संलिप्तता नहीं है तो ऐसी कौन सी बात है जो जेल में जाना पड़ गया.
किरण सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए भ्रष्टाचार की सीमा लांघ दी. जिनकी जमानत नहीं हो रही है, वे सभी लोग जेल में हैं. अत्याचार आपकी सरकार में हुआ है, भ्रष्टाचार आप करें, आपके लोग करें. कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. टारगेट करने की बात बहुत हास्यास्पद है. जनता सब समझती है इसलिए पांच सालों में ही सरकार चली गई। कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दूसरे के संगठन में टिप्पणी वही करता हैं, जो फुर्सत में रहते हैं. उनके दौरे का फर्क पहले भी नहीं पड़ा, अभी नहीं पड़ेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने 15 सितंबर को आयोजित किए जाने वाले मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के 5.50 लाख हितग्राहियों को पीएम आवास की पहली किस्त जारी होगी. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हैं. छत्तीसगढ़ को डबल इंजन सरकार का फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड से कार्यक्रम में शामिल होंगे. 8 लाख 43 हजार पीएम आवास मिलेगा. पीएम आवास के हितग्राहियों के खातों में सीधे राशि ट्रांसफर किया जाएगा। इसके साथ ही सिंहदेव ने बीजेपी के सदस्यता अभियान पर बताया कि बहुत तेजी से सदस्य बन रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 10 लाख से अधिक सदस्य बन गए हैं. सदस्यता अभियान लगातार आगे बढ़ते जा रहा है. बस्तर संभाग की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक होगी।