देश-दुनिया

Ranveer Allahbadia Controversy पर बोले बाबा बागेश्वर- इनको सबक सिखाना होगा, ऐसे लोगों को माफ नहीं साफ कर देना चाहिए

बाबा बागेश्वर ने कहा कि देश की संस्कृति और सनातन संस्कृति के साथ में जो भी खिलवाड़ कर रहे हैं, निश्चित रूप से निर्दयी और देशद्रोही हैं. ऐसे लोगों पर सरकार कार्रवाई कर रही है

Ranveer Allahbadia Controversy: देश में फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के बयान पर माहौल गर्म है. उनके बयान को लेकर लोगों में गुस्सा है. इसी बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बहुत ही संवदेनहीन बातें की, बहुत गंदी बात की है. वो बातें कहना कठिन है और सुनना तो और विचित्र है. इनको सबक सिखाना चाहिए.

‘ऐसी बातें कहना कठिन और सुनना विचित्र है’

बाबा बागेश्वर ने कहा कि देश की संस्कृति और सनातन संस्कृति के साथ में जो भी खिलवाड़ कर रहे हैं, निश्चित रूप से निर्दयी और देशद्रोही हैं. ऐसे लोगों पर सरकार कार्रवाई कर रही है. हम एक प्रार्थना करना चाहते हैं कि वेट एंड वॉच, व्यक्ति की तह क्या है और हकीकत जानने के बाद ही भरोसा करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अल्लाहवादिया और रैना का नाम है. बयान बहुत निंदनीय है. घोर निंदनीय था. बहुत ही संवदेनहीन बातें की, बहुत गंदी बात की है. वो बातें कहना कठिन है और सुनना तो और विचित्र है. इनको सबक सिखाना चाहिए. इन्हें माफ नहीं मन और ह्रदय से साफ करना देना चाहिए.

रणवीर अल्लाहबादिया की भद्दी टिप्पणी

रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो ‘India’s Got Latent’ पर एक कंटेस्टेंट से सवाल किया. इस सवाल से ही पूरा बवाल मचा हुआ है. उन्होंने कंटेस्टेंट से पूछा- ‘क्या आप अपने पेरेंट्स को जिंदगीभर हर दिन सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे.’ इसी सवाल के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिस पर कई यूजर्स कमेंट्स के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

इसके बाद इंदौर में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!