देश-दुनिया
जम्मू कश्मीर में पहली बार होगा विधानसभा चुनाव, तारीखों का हुआ एलान! पढ़े ख़बर
नई दिल्ली – चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। हरियाणा में 1 अक्टूबर जबकि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर व 1 अक्टूबर को मतदान होंगे और दोनों राज्यों में 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होगा। ऐसे में चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमारी टीम ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया है दोनों राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अब कर दिया गया है।