छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेष
दुर्ग के ग्राम रबर जीडी में जस गीत एवं झांकी स्पर्धा का आयोजन 4 एवं 5 फरवरी को…जानिए क्या कुछ रहेगा खास

दुर्ग – ग्राम रवेलीडीह मे दो दिवसीय जसगीत एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन 4 एवं 5 फरवरी किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन शुक्रवार शाम किया गया।
उद्घाटन के उपलक्ष्य में पंडवानी गायन रेनू साहू रूआबांधा के द्वारा प्रस्तुति दी गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अहिवारा विधानसभा के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष खिलेश्वर यादव एवं गांव की सरपंच सुनीता दुबे एवं पंचगण उपस्थित रहे। समिति के प्रमुख कार्यकर्ता शिवकुमार साहू ने बताया कि जय अंबे जस बघवा परिवार के न द्वारा निरंतर 18 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है।